कातिलाना हमला करने के मामले में थाना सीवन पुलिस द्वारा आरोपी काबू

हरियाणा / कैथल, 29 मार्च।  जमीनी विवाद के चलते कातिलाना हमला करने के मामले की जांच थाना सीवन पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव पाबसर निवासी धर्मसिंह को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव पाबसर निवासी जरनैल सिंह की शिकायत अनुसार उसके 2 लड़के सुच्चा सिंह व गुणी राम हैं। उसका भतीजा चिन्ना और धरमू कई सालों से उनके  बुजुर्गों की मलकियत की जमीन में खेती कर रहे हैं। इस बात को लेकर उनके साथ मन-मुटाव भी चला हुआ है। करीब 3 साल पहले भी जमीनी विवाद को लेकर उनके साथ झगड़ा हो गया था। 23 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे उसके बेटे सुच्चा सिंह और गुणी राम खेत से चारा काट रहे थे कि तभी उक्त चारों आरोपियों हाथों में लाठी-डंडे लेकर खेत में आ गए। चारों ने मिलकर उसके दोनों बेटों पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। बेटों का शोर सुनकर आस-पास के लोग आए तो आरोपी उसके बेटों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती