कम्यूनिटी सैंटर में दलित विमर्श का दो दिवसीय राज्य प्रशिक्षण शिविर कल से
हरियाणा / कैथल, 28 मार्च: हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के तत्वावधान में 30-31 मार्च को सैक्टर 19 के कम्यूनिटी सैंटर में दलित विमर्श पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में राज्य भर से समिति के कार्यकर्ता भाग लेंगे। उक्त जानकारी भगत सिंह भवन में जिलाध्यक्ष अमृत लाल की अध्यक्षता में हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में की गई रिपोर्ट एवं समीक्षा उपरान्त जिला सचिव रामफल मलिक ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में दी। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के राज्य सचिव सुरेश कुमार ने कहा कि आज दुनिया 21वीं सदी के आधुनिकता की ऊंचाईयों को छू रही है। एक तरफ हमारे देश को भी महान भारत और विकसित भारत जैसे नारों से नवाजने पर गर्व महसूस कराया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ देश की लगभग 20 प्रतिशत दलित आबादी आज तक भी अनेकों अभाव, शोषण और जातिगत उत्पीडऩ जैसे भेदभावों को झेल रही है। दलित समाज के लोगों पर आए दिन हमले बढ़ रहे हैं। जातिगत मानसिकता व्यवहार में बनी रहती है जिसके चलते घृणा और नफरत भरी घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे समाज में नागरिक मूल्यों का प्रवाह बाधित रहता है और न्याय, समानता, स्वतंत्रता एवं भाईचारे के संवैधानिक मूल्य भी व्यवहार का हिस्सा नहीं बन पाते। बैठक में सतपाल आनन्द, विपिन, जगबीर मान आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment