थाना प्रबंधकों सहित अनुसंधान अधिकारियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,10 मई :पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार पुलिस लाइन कैथल के सभागार में सभी थाना प्रबंधकों सहित अनुसंधान अधिकारियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार दौरान डीडीए जयभगवान गोयल, सदस्य जेजे बोर्ड कैथल अरविंद्र खुरानिया व डीएसपी सुशील प्रकाश द्वारा वहां मौजूद थाना प्रबंधको व अनुसंधान अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। डीडीए जयभगवान गोयल द्वारा अनुसंधान में रहने वाली त्रुटियों बारे व अरनेश कुमार की गाइडलाइन की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि किशोर न्याय अधिनियम उन बच्चों के लिए प्रावधान करता है जो कानून के साथ संघर्ष में हैं या जिनके देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता है। इन कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने से बच्चों के लिए एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण बनाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कानून में हुए अन्य बदलाव बारे तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट द्वारा जारी अन्य गाइडलाइन बारे भी सभी को जानकारी दी गई।
Comments
Post a Comment