आर्य पब्लिक स्कूल चंदलाना में मातृ दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित

मां एक ऐसा शब्द है, जिसमें संपूर्ण सृष्टि का सार समाहित :निर्मल दहिया..

इंडिया गौरव ब्यूरो  ढांड, 10 मई: आर्य पब्लिक स्कूल चंदलाना (कैथल) में मातृ दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने अपनी माताओं के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक भावपूर्ण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय डाण्ढ-डडवाना की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि रीतू चौहान सिग्नस अस्पताल ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके किया एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण माताओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इसके पश्चात छात्रों ने कविताएं, नाटक और नृत्य प्रस्तुत कर मातृत्व के महत्व को उजागर किया। विशेष रूप से कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई मां विषयक चित्र प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या निर्मल दहिया ने माताओं को जीवन की प्रथम गुरु बताते हुए कहा, मां एक ऐसा शब्द है, जिसमें संपूर्ण सृष्टि का सार समाहित है। एक मां की ममता और त्याग ही हमें जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर श्रीमती अंजली राणा द्वारा इस विशेष दिन पर स्कूल की ओर से सभी माताओं को एक स्मृति चिन्ह और धन्यवाद पत्र भी भेंट किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पारिवारिक मूल्यों और मातृत्व के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना था। विद्यालय प्रधान प्रद्युमन सिंह ने माताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माताएं बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करती हैं और उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। और मातृ दिवस पर सभी माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टॉफ उपस्थित था।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती