नशा तस्करों की जगह सलाखों पीछे: एसपी आस्था मोदी
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,10 मई : जिला को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार जहां पर आमजन को नशा ना करने बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर आदतन नशा तस्करी की वारदातों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करके उनको सलाखों पीछे भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में एसएचओ थाना कलायत एसआई जयभगवान की अगुवाई में एएसआई बलवान सिंह की टीम द्वारा आरोपी वार्ड नं. 2 कलायत निवासी राजेश कुमार को पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि पीआईटी एनडीपीएस एक्ट में जो आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है और बार-बार ऐसे मामलों में पकड़ा जाता रहा है। ऐसे में उसके आदतन नशा तस्कर होने का अनुमान होने पर पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई करके गृह सचिव को भेजा जाता है। इस एक्ट में गिरफ्तारी के लिए आरोपी के पास से कुछ भी बरामद होना जरूरी नहीं है। उसे डिटेन किया जा सकता है। आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ नशा तस्करी के 4 मामले दर्ज है। गृह सचिव ने आरोपी के खिलाफ आदेश पारित करते हुए उसे जेल भेजने के आदेश दिए थे। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि इस एक्ट के तहत नशा बेचने वालों, नशा रखने वालों, नशा बनाने वालों, एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई करने वालों, नशा बेचने वालों का सहयोग करने वालों, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नशा बेचने वालों की फाइनेंशियल हेल्प करने वालों और ऐसे अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। एसपी ने कहा कि पीआईटी एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई के लिए जिला के अन्य नशा तस्करों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो उनको खिलाफ भविष्य में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि नशा तस्कर समाज को खोखला कर रहे है, उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। नशा तस्करों की असली जगह सलाखों पीछे है। नशा तस्कर इस घृण कृत्य को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आए, वरना उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कैथल पुलिस का उद्देश्य जिला को नशा मुक्त बनाना है, किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
Comments
Post a Comment