हरियाणा सरकार ने किया नागरिक सलाहकार समिति का गठन

इंडिया गौरव ब्यूरो  चंडीगढ़, 10 मई  । हरियाणा सरकार ने नागरिक सुरक्षा नियम को पूरे राज्य में प्रभावी ढंग

से लागू करने और निगरानी करने के लिए राज्य नागरिक सलाहकार कार्यान्वयन समिति का गठन किया है।

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.सुमिता मिश्रा ने शनिवार को बताया कि विभागों के बीच

बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने, आपातकालीन आपदाओं या प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के

लिए समिति का गठन किया गया है। समिति की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्य सचिव करेंगे, जबकि

वित्त आयुक्त, राजस्व के साथ ही अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग इसके उपाध्यक्ष होंगे।

उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गृह, सिंचाई एवं जल

संसाधन, ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा उच्च

शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ-साथ उद्योग एवं स्कूल शिक्षा विभागों के प्रधान सचिव

शामिल हैं। विकास एवं पंचायत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, शहरी स्थानीय निकाय तथा सूचना,

जनसंपर्क, भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव, पुलिस महानिदेशक, एडीजीपी सीआईडी, महानिदेशक

अग्निशमन सेवाएं, कमांडेंट एसडीआरएफ जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी समिति में शामिल हैं। उल्लेखनीय

है कि कमांडेंट जनरल, होमगार्ड तथा निदेशक, नागरिक सुरक्षा, हरियाणा सदस्य-सचिव के रूप में

कार्य करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती