आपातकालीन स्थिति को देखते हुए नगर परिषद में हुई विशेष बैठक
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 10 मई : देश में युद्ध की वजह से आपातकालीन स्थिति को देखते हुए आज नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग की अध्यक्षता में सभी पार्षद और अधिकारीगण के साथ विशेष मीटिंग कर प्रशासन की हर संभव मदद के लिए आह्वान किया गया। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि सरहद पर हमारे वीर जवान मजबूती के साथ पाकिस्तान को जवाब दे रहे हैं। हम सभी पार्षद शहरवासियों से अपील करते है की प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करे जैसे की रात को लाइट्स बंद रखना और सायरन की आवाज सुनते ही घरों में सुरक्षित स्थान पर जाना जैसे कोई भी आदेश आए उन्हें तुरंत लागू करें और अपने आसपास के नागरिकों को जागरूक करे। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। इस अवसर पर उप प्रधान सीमा देवी, पूर्व प्रधान रामनिवास मित्तल, पार्षद शमशेर फौजी, सुशीला शर्मा, दिनेश शर्मा, रोहन मित्तल, कार्यकारी अभियंता रवि ओबरॉय सहित काफी संख्या में पार्षद व अधिकारी मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment