सेवा संघ द्वारा प्राथमिक कन्या पाठशाला,बरोट मे एक वाटर कूलर लगवाया
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 10 मई : कैथल की अग्रणी समाजसेवी संस्था 1980 में जब सेवा संघ कैथल अस्तित्व मे आया तब पहली सेवा जल सेवा ही थी। सेवा संघ के प्रधान शिव शंकर पाहवा ने बताया कि दशहरा के अवसर पर जल सेवा का स्टॉल लगाया था और फिर धीरे-धीरे संस्था द्वारा मटकों के पिआओ लगाए गए। उन्होंने कहा कि फिर समय आया स्टील की टंकियां बनी, चलती फिरती रेहडिय़ां बनी, समयानुसार दानी सज्जनों के सहयोग से वाटर कूलर लगने लगे। सेवा संघ द्वारा राजकीय प्राथमिक कन्या पाठशाला बरोट मे एक वाटर कूलर लगवाया गया। यह सेवा रहेजा परिवार कैथल ने अपनी पूज्य माता गणेशी देवी पत्नी स्व. भगत राम रहेजा की पावन स्मृति मे भेंट किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान डॉ शिव शंकर पाहवा,नरेश कालड़ा,सुशील रहेजा,मीनाक्षी रहेजा, संतोष कालड़ा, राजेश वर्मा,प्रिंसिपल सुभाष चंद,मुख्य टीचर मोहन लाल,नरेश गुंबर तथा सुनिल कुमार उपस्थित रहे। डॉ शिव शंकर पाहवा एवं स्कूल स्टाफ ने रहेजा परिवार का आभार जताया।
Comments
Post a Comment