चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय में रंगमंच कार्यशाला का सफल आयोजन


इंडिया गौरव ब्यूरो  ढांड, 10 मई : चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड-डडवाना, कैथल में प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के मार्गदर्शन से हिंदी विभाग द्वारा रंगमंच विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं सृजनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने रंगमंच के माध्यम से बारीकियों को समझा और अभ्यास किया। यह आयोजन महाविद्यालय की हिंदी प्राध्यापिका सुमन एवं सुखविन्द्र द्वारा किया गया। छात्राओं को रंगमंच के विषय में प्रशिक्षित करने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से विक्रम (रंगमंच विशेषज्ञ) आए। उन्होंने रंगमंच की मूल अवधारणाओं जैसे अभिनय, भाव- भंगिमा, संवाद अदायगी, मंच संचालन तथा मंच अनुशासन आदि पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि रंगमंच केवल मंच पर अभिनय करने की कला नहीं है,बल्कि यह जीवन को समझने, अभिव्यक्त करने और सामाजिक संदेश देने का एक सशक्त माध्यम भी है। प्रशिक्षण सत्र में छात्राओं को विभिन्न अभिनय अभ्यास कराए गए जैसे-शरीर की भाषा पर नियंत्रण, दृश्य कल्पना, समूह समन्वय और संवाद प्रस्तुति। कार्यशाला में छात्राओं की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। कई छात्राओं ने पहली बार मंच पर प्रस्तुति दी और इस अनुभव को आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बताया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं में रचनात्मक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय सदैव छात्राओं को विविध मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागी छात्राओं की रचनात्मक प्रस्तुति की सराहना की गई।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती