मजबूत महिला संगठन बनाने की जरूरत: सविता

इंडिया गौरव ब्यूरो   यमुनानगर, 10 मई । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला यमुनानगर का

जिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता राजेश्वरी ने की। राजेश्वरी को जिला अध्यक्ष

व शालू को जिला सचिव बनाया गया। शनिवार को सम्मेलन की शुरुआत जिला अध्यक्ष राजेश्वरी ने

झंडा फहराकर की। फिर सबसे पहले पहलगाम में मारे गए नागरिकों तथा पिछले तीन साल में हमारे

से बिछड़े लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्य अध्यक्ष सविता ने कहा कि इस समय देश चौतरफा संकट से

गुजर रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी, आतंकवाद , अपराध आदि समस्याओं से जनता पीड़ित

है। इन हालात में महिलाएं और छोटे बच्चे सबसे ज्यादा भुक्तभोगी हो रहे हैं। बड़ी संख्या में गरीब

परिवारों के बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं। महिलाओं पर हिंसा और अपराध की स्थिति इतनी विकराल

हो गई है कि छोटी बच्चियों को भी नहीं बक्शा जा रहा। बड़े-बड़े राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी

महिलाओं के साथ यौन हिंसा के मामले में सम्मलित पाए गए हैं। परंतु उन्हें संरक्षण दिया जाता है।

ऐसे हालात में हमें मजबूत महिला संगठन बनाने की जरूरत है।

इस अवसर पर जिला सचिव सुनीता ने तीन साल की कार्य व बजट रिपोर्ट रखी। रिपोर्ट को

सर्वसम्मति से सभी ने पास किया। सम्मेलन में 11 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें

राजेश्वरी को जिला अध्यक्ष व शालू को सचिव, सोमवती को कोषाध्यक्ष, ममता को उपाध्यक्ष मीनाक्षी

को सहसचिव चुना गया।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती