हत्या करने के मामले में आरोपियों को शरण देने वाला गिरफ्तार

इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,10 मई : बाजार में युवक पर हमला करके हत्या करने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एएसआई तरसेम की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव करोड़ा निवासी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बीर भान ने बताया कि गांव चौशाला निवासी अमन की शिकायत अनुसार करीब वह एक साल पहले चौशाला निवासी उसके दोस्त कुलबीर, मोहित के साथ कलायत से बस में गांव जा रहे थे। तो बालु निवासी विक्की, अमन, मिढा, के साथ उनका झगड़ा हो गया। जिसके बाद वे हमसे रंजिश रखने लगे। 1 मई को वह अपने दोस्त कुलबीर के साथ कैथल बाजार से अपने गांव के लिए जा रहे थे। तभी रेलवे गेट कैथल के पास उनकी बाइक के सामने अमन, मिठा, विक्की निवासी बालु व साहिल, जयप्रकाश व कर्मजीत निवासी खरक अपने अन्य साथियों के साथ हाथों में चाकू व पंच लेकर आए। उनका रास्ता रोककर मारपीट करने लगे। वह डरकर साइड में भाग गया तथा उन्होंने कुलबीर पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसको बाद में पता चला कि कुलबीर को शाह अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां से कुलबीर को रेफर कर दिया गया। कुलबीर को इलाज के लिए हिसार ले जाते समय रास्ते में कुलबीर की हमले में लगी चोटो कारण मौत हो गई। जिस बारे थाना शहर में हत्या संबंधी मामला दर्ज किया गया। डीएसपी ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा मामले में इससे पूर्व 2 आरोपियों को काबू करके जेल भेजा जा चुका है तथा दो अन्य आरोपी गांव खरक पांडवा निवासी कर्मजीत उर्फ काला व साहिल को अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी सागर द्वारा आरोपी साहिल व कर्मजीत को शरण दी गई थी तथा अन्य सहायता भी की गई थी। तीनो आरोपी शनिवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती