जब सांसद नवीन जिंदल ने स्वयं हटाए सडक़ों पर पड़े पेड़
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल/ढांड, 10 मई : मानवता की मिसाल पेश करते हुए कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद नवीन जिनदल ने राहगीरो के लिए रास्ता खुलवाया। हुआ यूं कि नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से कैथल आ रहे थे तो उन्होंने देखा की रास्ते में सडक़ पर पेड़ गिरे हुए हैं और लोग परेशान हो रहे थे तो उन्होंने एकदम काफीला रूकवाया और अपने स्टाफ सदस्यों तथा कमांडो के साथ स्वयं मिलकर रास्ते में पड़े पेड़ों को हटाया जिससे कि आने वाली राहगीरों को बड़ी आसानी हुई। सभी राहगीरों व वाहन चालकों ने सांसद जिंदल का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि सांसद हो तो नवीन जिंदल जैसा जो इतना बड़ा उद्योगपति होने के साथ-साथ उनमें आम आदमी के लिए दर्द तथा कूट-कूट कर मानवता भरी हुई है ।
Comments
Post a Comment