रेखा गुप्ता ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए समीक्षा बैठक की

नई दिल्ली, 10 मई । पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा

गुप्ता ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए शनिवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ

उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री कार्यालय की और से आज कहा गया कि दिल्ली की श्रीमती

रेखा ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में आपातकालीन स्थिति से

निपटने के लिए सभी विभागों की तैयारी की समीक्षा हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों

की तैयारी, एम्बुलेंस की उपलब्धता, दवाओं और आवश्यक सामग्रियों के पर्याप्त भंडारण करने के

निर्देश दिए गए। गहन चिकित्सा इकाइयों में विद्युत बैकअप सुनिश्चित करने और चिकित्सकीय और

पारामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द करके ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री

कार्यालय के अनुसार राजस्व विभाग को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को सक्रिय

करने, आश्रय स्थलों की पहचान के निर्देश दिए गए एवं सशस्त्र बलों, रेलवे और हवाई अड्डा

प्राधिकरणों से समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा गया।ऊर्जा विभाग को बिजली जाने की

स्थिति में तैयारी रखने और आवश्यक सेवाओं के लिए बैकअप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के

निर्देश दिए। गृह और पुलिस विभाग को परिचालन तत्परता और जल-विद्युत आपूर्ति की सुरक्षा

बनाए रखने के आदेश दिए गए। पीडब्ल्यूडी, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद

आदि को आपात स्थिति में अवसंरचना निर्माण के लिए ठेकेदारों और मशीनरी की सूची तैयार रखने

के निर्देश दिए। दिल्ली परिवहन निगम और दिल्ली मेट्रो को आपात योजना और निकासी के लिए

रूट मैप्स तथा फ्लीट प्रबंधन तैयार करने को कहा गया है और दमकल विभाग को अलर्ट स्थिति में

रहने के निर्देश दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती