शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े विषयों पर विशेष ध्यान दें : नवीन जिन्दल
सांसद जिन्दल ने कैथल में विकास कार्यों का लिया जायजा, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के दिए निर्देश..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 10 मई : कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद श्री नवीन जिन्दल ने आज महर्षि वाल्मीकि विश्वविद्यालय , भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज और जिला नागरिक अस्पताल कैथल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर इन स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों और सुविधाओं की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। सांसद नवीन जिन्दल ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य तय समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएं और कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े ये प्रोजेक्ट आमजन के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यह भी कहा कि निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी की जाए और अगर कहीं कोई तकनीकी या व्यवस्थागत बाधा है तो उसे तुरंत उच्च स्तर पर संज्ञान में लाकर दूर किया जाए। सांसद जिन्दल ने महर्षि वाल्मीकि विश्वविद्यालय में चल रही गतिविधियों की भी जानकारी ली। वहीं भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा के लिए विकसित की जा रही अधोसंरचना का जायजा लेते हुए उन्होंने इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर बताया। जिला नागरिक अस्पताल में भी उन्होंने मरीजों की सुविधाओं का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment