पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन-मिसाइलों से किया हमला, राजौरी में वरिष्ठ अधिकारी की मौत

जम्मू, 10 मई (वेब वार्ता)। पाकिस्तान ने शनिवार की सुबह जम्मू शहर के कई हिस्सों में ड्रोन और

मिसाइलों से हमला किया, जिसमें कई मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि राजौरी शहर में

पाकिस्तान की सेना की ओर से की गयी भारी गोलाबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त

(एडीडीसी) की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू शहर में कई धमाके सुने गये और सायरन बजने लगे। उन्होंने

बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू शहर पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया और सैन्य प्रतिष्ठानों के

करीब के इलाकों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘रहेरी कॉलोनी, नगरोटा, नेहरू मार्केट और रूप

नगर इलाकों में सिलसिलेवार हमलों के कारण कई घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं।”

गौरतलब है कि यह हमला पाकिस्तान की सेना की ओर से ड्रोन और मिसाइलों के उपयोग से

भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को भारत द्वारा विफल करने के एक दिन बाद

हुआ। अधिकारियों के अनुसार जम्मू और सांबा, ऊधमपुर तथा नगरोटा इलाकों में भी ड्रोन देखे गये

और उन्हें निष्क्रिय किया गया।

अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान ने रात भर हवाई उपकरणों से जम्मू हवाई अड्डे, सेना, वायु सेना

और अर्धसैनिक प्रतिष्ठानों के आसपास के क्षेत्रों जैसे रणनीतिक स्थानों पर हमले का प्रयास किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने सीमावर्ती राजौरी शहर पर भी हमला किया।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राजौरी के एडीडीसी की मौत की पुष्टि करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा,

‘‘राजौरी से दुखद सूचना है। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के एक समर्पित अधिकारी को खो

दिया है। कल ही वह जिले में उप मुख्यमंत्री के साथ थे और मैंने ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की

थी, जिसमें वह शामिल हुए थे। आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की

गयी, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गयी। इस

भयानक जानमाल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं

हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

इस बीच, जम्मू और सांबा जिलों के सुचेतगढ़ और रामगढ़ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा

पार से गोलाबारी की गयी। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों

के मारे जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती