बी.आर.डी.एम पब्लिक स्कूल में रही मातृ दिवस की धूम
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 10 मई : स्थानीय जीन्द रोड शोरा कोठी स्थित बी.आर.डी.एम पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.एस सोसाइटी के चेयरमैन रविभूषण गर्ग एवम राज रानी गर्ग ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गर्ग नौच मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पावन चरणो में दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ। प्राचार्या श्रेया गर्ग एवं स्टाफ़ सदस्यों के द्वारा आए हुए अतिथियों को पुष्प कुंज देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा मां के सम्मान में सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भाव भिवोर हो गया। कार्यक्रम में हरियाणवी नृत्य ने भी खूब समा बांधा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मां का बच्चे के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान हैं। मां है तो केवल दो शब्द पर उसमें सारा संसार बसा हुआ है। चेयरमैन रविभूषण गर्ग ने कहा कि मा स्वयं गीले में सो जाती है पर बच्चे को सूखे में सुलाती हैं। मानव जीवन को आकार और साकार रूप प्रदान करती है वो मां हैं। प्राचार्या श्रेया गर्ग के द्वारा आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजरानी गर्ग, हिमांशु गर्ग, तृप्ता शर्मा, मधु सैनी, रितु चौधरी, शिखा शर्मा, रितु शर्मा, रोमा बहल, दीपशिखा शर्मा, दिव्या दुआ, आरुषि अग्रवाल, अंशू शर्मा, भावना गोरा, कविशा गुलाटी, दीपिका जिंदल, वीणा सिंह, तुषार बंसल, मुस्कान अग्रवाल, नेहा खसबर, दीक्षा सिन्हा सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Comments
Post a Comment