मेष. राशि वालों आज का दिन आनंददायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे। घरेलू खर्च बढ़ सकते हैं। महिलाएं घर के मामलों को लेकर भावुक हो सकती है। वृष. राशि वालों आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आनंद की प्राप्ति होगी। युवाओं को नौकरी में मनचाहे परिणाम हासिल हो सकते हैं। मिथुन . राशि वालों आज का दिन आपको लाभ दिलाने वाला रहेगा। नए लोगों के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा। किसी पुराने प्रोजेक्ट से अचानक धन लाभ हो सकता है। कर्क. राशि वालों करियर के मामले में आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आया है। आपकी पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो सकती है। स्टूडेंट्स के उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विदेश जाने के योग बन रहे हैं। सिंह. राशि वाले नौकरीपेशा जातकों के लिए ऑफिस का माहौल तनाव मुक्त रहेगा। कार्यक्षेत्र में मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे। दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। कन्या. राशि वालों आज आपको ऐसे कई अवसर मिलेंगे, जो भविष्य के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सकारात्मकता महसूस करेंगे। आपका व्यवहार दूसरों को आपकी तरफ आकर्षित कर सक...
02- अगस्त - शुक्रवार .. 1 दिल्ली में राज्यपालों के सम्मेलन की आज से शुरुआत, राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी अध्यक्षता; पीएम मोदी रहेंगे मौजूद संसद की छत से पानी लीक, नीचे बाल्टी रखी, विपक्ष बोला- संसद के बाहर पेपर लीक और अंदर पानी लीक; लोकसभा सचिवालय बोला- ठीक करा लिया है 3 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लाखों भारतीय रेल यात्रियों को लोकसभा में बड़ी खुशखबरी दी, उन्होंने कहा अगले कुछ ही महीनों के भीतर रेलवे ट्रेनों में 2500 जनरल कोच बनाने की तैयारी कर रहा है, 4 मालूम हो कि पिछले कुछ सालों से ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या में कथित कमी आने का मुद्दा उठता रहा है,अब आने वाले दिनों में रेलवे ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाने जा रहा है, इसके चलते गरीब और मिडिल क्लास यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है 5 SC रिजर्वेशन में कोटे में कोटा मंजूर, सुप्रीम कोर्ट ने अपना 19 साल पुराना फैसला पलटा, कहा- राज्य आरक्षण में सब कैटेगरी बना सकते हैं 6 नीट-यूजी 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, केंद्र ने कहा था लीक नहीं हुआ पेपर 7...
चण्डीगढ l डॉक्टरों और सरकार के बीच बैठक हुई ख़त्म बैठक में नहीं बनी कोई सहमति HCMSA के अध्यक्ष राजेश ख्यालिया ने कहा कि हमने सरकार के सामने चार मांग रखी थी बॉन्ड राशि कम करने का नोटिफिकेशन सरकार ने कर दिया है तीन मांग जिन्में SMO कि डायरेक्ट भर्ती और ट्रेवल अवाउंस को लेकर अभी मना किया गया है इसपर बाद में पॉलिसी लाने कि बात कही गई है ACP कि मांग मुख्य मुद्दा है जिसपर पेच फंसा हुआ है ACS हैल्थ के साथ हमारी बैठक अभी दोबारा होगी जिसके बाद हडताल कि दिशा तय होगी अभी हमारी भूख हडताल व प्रदेश व्यापी हडताल जारी है जैसे थी
Comments
Post a Comment