सैलजा ने सिरसा में पाक मिसाइल ध्वस्त करने पर भारतीय सेना व सुरक्षाबलों को दी बधाई

इंडिया गौरव ब्यूरो   सिरसा, 10 मई । सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा में पाकिस्तानी मिसाइल गिरने की

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा है कि पाकिस्तान की ओर से आए एक

संदिग्ध मिसाइल को भारतीय सेना द्वारा समय रहते गिराया जाना हमारी सुरक्षा एजेंसियों की

तत्परता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है। वे इस सफल कार्रवाई के लिए भारतीय सेना और

सुरक्षाबलों को बधाई देती है। साथ ही सैलजा ने फोन पर सिरसा जिला प्रशासन के अधिकारियों से

बातचीत कर स्थिति के बारे में जानकारी ली। सैलजा ने कहा कि यह घटना हमें यह याद दिलाती है

कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता और सहयोग कितना आवश्यक है।

वह सिरसा की जनता से अपील करती है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी किए जा

रहे निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करें। यह समय धैर्य, एकजुटता और संवेदनशीलता का है।

सैलजा ने प्रशासन से भी अनुरोध करते हुए कहा कि लोगों को समय पर सटीक जानकारी उपलब्ध

कराएं और आवश्यक सुरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी बनाएं। हम सभी को मिलकर अपने देश,

क्षेत्र और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सतर्कता और जिम्मेदारी से आगे बढ़ाना होगा। इस

आपातकालीन स्थिति में सभी से सहयोग की अपेक्षा है।

सैलजा ने कहा कि सिरसा एक ऐसा शहर जो न केवल अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के

लिए जाना जाता है, बल्कि भारतीय वायुसेना के सबसे महत्वपूर्ण एयरबेस के लिए भी देश की

सामरिक दृष्टि से अहम है। वर्ष 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में इस एयरबेस को

पाकिस्तानी वायुसेना ने निशाना बनाया था, जिसके बाद से जिला प्रशासन ने आपातकालीन

परिस्थितियों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए है। कुमारी सांसद ने कहा कि इस विकट समय में

सभी एकजुट होकर रहे, जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहे। ब्लैक आउट का

ईमानदारी से पालन करे ऐसा करने से आप और आपका शहर सुरक्षित रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती