मां की शिक्षा व सही लालन-पालन से ही बच्चे चरित्रवान बनते हैं : ढुल
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 10 मई : पवनार पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर बच्चों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने अध्यापक अध्यापिकाओं की सहायता से 1 से 8 के विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड और पेंटिंग्स प्रतियोगिता में अपनी भावनाओं को रंगों से भर दिया। बच्चों ने चार्ट पर अपनी-अपनी माता के चित्र भी पेस्ट किए। इन चित्रों को देखकर प्रधानाचार्य जोगिंदर ढुल ने कहा कि मातृशक्ति की शिक्षा तथा सही लालन- पालन से ही बच्चे चरित्रवान बन सकते हैं। विद्यालय की प्रबंधक राजश्री ने कहा कि मां तो मां होती है, चाहे वह भारत माता हो या जगत जननी जगदंबे मां जिसकी गोद में दुलार मिलता है, आशीर्वाद मिलता है। इस अवसर पर सभी मातृ शक्ति से अपील करते हुए कहा कि कच्ची उम्र में बच्चों को मोबाइल तथा संस्कारहीन संस्कृति से दूर रखना चाहिए। माता बहनों को स्वयं भी तथा अपने बच्चों को कुपोषण से बचाना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने मां शब्द की आकृति को साकार रूप प्रदान किया जिसमें मां के प्रति स्नेह झलकता है।
Comments
Post a Comment