दो देसी कट्टे सप्लाई करने के मामले में आरोपी काबू
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,10 मई : अवैध असला-अमुनेशन सप्लाई करने वालो पर शिकंजा कसते हुए स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा एक असला सप्लायर को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 मई को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एचसी राजबीर सिंह व सिपाही संदीप की टीम द्वारा गांव मोहना 152डी के पुल के नीचे से आरोपी गांव कोथ जिला हिसार निवासी राजु को काबू किया गया था। जिसके कब्जे से 2 अवैध देशी कट्टे व 1 कारतुस बरामद हुआ था। थाना पूंडरी में दर्ज मामले में आरोपी राजु को गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आगामी जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट के एचसी राजबीर द्वारा करते हुए आरोपी जिला फतेहाबाद के गांव समैण निवासी सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी राजु से पूछताछ उपरांत खुलासा हुआ था कि उसको यह असला अमुनेशन सुशील उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। दोनो आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Comments
Post a Comment