दिल्ली में धड़ाधड़ कट रहे चालान 2 महीने में 7000 से ज्यादा वाहनों पर हुई कार्रवाई

नई दिल्ली, 10 मई  । दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से फर्जी नो एंट्री परमिशन

(एनईपी) प्रमाणपत्र के साथ अवैध कमर्शियल गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यातायात

पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर जांच करते हुए पिछले

दो महीनों में 7,654 चालान काटे गए और 65 कमर्शियल गाड़ियों को जब्त किया गया। यह गाड़ी

चालक नो एंट्री के समय के फर्जी वैध परमिशन प्रमाण पत्र बना एंट्री कर रहे थे। एडिशनल कमिश्नर

(ट्रैफिक) सत्यवीर कटारा के मुताबिक, इसी वर्ष मार्च माह में ट्रैफिक पुलिस ने एक टीम बनाई थी,

जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर रवि दत्त कर रहे हैं। 30 अप्रैल को आउटर रिंग रोड (मुकुंदपुर के पास) पर

अचानक चेकिंग के दौरान, एएसआई राम अवतार ने एक लाइट गुड्स गाड़ी को रोका।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती