19 किलो 200 ग्राम चोरीशुदा तार बरामद आरोपी काबू
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,10 मई : तार चोरी मामले में थाना तितरम पुलिस के एसआई सुभाष की टीम द्वारा आरोपी प्योदा निवासी बंटी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्योदा निवास प्रवीन की शिकायत अनुसार 8 मई की रात अज्ञात द्वारा उसके खेत सहित 10 अन्य व्यक्तियों के खेत से तार चोरी कर ली गई। जो उक्त चोरी बंटी व उसके साथियों ने की है। जो बंटी तो उन्होंने पकड़ लिया। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा 19 किलो 200 ग्राम तांबा तार बरामद की गई। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई का जा रही है।
Comments
Post a Comment