मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को किया नमन

लखनऊ, 10 मई : 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को याद करते हुए मुख्यमंत्री योगी

आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने एक्स पर अपनी

प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक्स पर लिखकर कहा कि माँ भारती

को अंग्रेजों की पराधीनता से मुक्त कराने हेतु भारत माता के अमर सपूतों द्वारा वर्ष 1857 में आज

ही के दिन प्रथम स्वाधीनता संग्राम शुरू किया गया था। भारत के स्वाभिमान, शौर्य, पराक्रम,

बलिदान और स्वाधीन चेतना की प्रतीक इस   जन क्रांति  में सहभागी रहे सभी हुतात्माओं को कोटि-

कोटि श्रद्धांजलि। जय माँ भारती। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रथम भारतीय

स्वतंत्रता संग्राम–1857 में अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों के त्याग और

बलिदान को शत-शत नमन है। उनका अदम्य साहस एवं अविस्मरणीय संघर्ष ही आज़ादी की मजबूत

नींव बना, जिसने आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति, बलिदान व स्वाभिमान की भावना से ओत-प्रोत किया।

आयुष मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र दयालु ने एक्स पर कहा कि आज ही के दिन, 1857 में प्रथम भारतीय

स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई थी। मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने

वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों की शहादत को मैं नमन करता हूँ। आबकारी मंत्री नितिन

अग्रवाल ने आज के दिन का महत्व बताते हुए एक्स पर कहा कि 1857 में आज ही के दिन शुरु हुए

प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को

भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। मातृभूमि के गौरव के लिए बलिदान देने वाले वाले स्वतंत्रता सेनानियों का

देश युगों- युगों तक ऋणी रहेगा। उनके बलिदान को कोटि-कोटि नमन है।

विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि क्रांति दिवस आज है। उत्तर प्रदेश की धरती मेरठ से आज ही के

दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम बिगुल फूंका गया था। 1857 के स्वाधीनता संग्राम में प्राणों

की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारी सपूतों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन है। एमएलसी रामचन्द्र

प्रधान ने कहा कि प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 के स्वाधीनता संग्राम में प्राणों की आहुति

देने वाले वीर क्रांतिकारी सपूतों के बलिदान को कोटि कोटि नमन है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती