कॉलोनी में रहने वाली महिला को घर बैठे कमाई झांसा देकर साढ़े 28 लाख रुपये ठगे
गाजियाबाद, 26 अप्रैल । साइबर ठगों ने अवंतिका कॉलोनी में रहने वाली महिला को घर
बैठे कमाई का झांसा देकर 28.62 लाख रुपये ठग लिए। मामले में पीड़िता ने शनिवर को साइबर
थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। अवंतिका कॉलोनी निवासी स्वाति गोयल ने
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 मार्च को इंस्टाग्राम पर घर बैठे कमाई का वीडियो देखा था।
इसके बाद वीडियो में दिए लिंक पर क्लिक करते ही वह व्हाट्स ऐप पर एक व्यक्ति से जुड़ गईं।
आरोपी ने खुद को मीडिया कंपनी से जुड़ा बताया। स्वाति के अनुसार, उन्हें बताया गया कि वीडियो
लाइक करने पर रकम मिलेगी। विश्वास दिलाने के लिए शातिरों ने शुरुआत में कई बार छोटी-छोटी
रकम पीड़िता के खाते में ट्रांसफर की। इसके बाद टेलीग्राम पर कई अलग-अलग नामों, ग्रुप के जरिए
उन्हें निवेश करने और फिर टैक्स रिलीज के नाम पर रकम भेजने को कहा गया। 16 मार्च से 22
अप्रैल के बीच पीड़िता से करीब 61 बार ट्रांजेक्शन कराए गए, जिनमें कुल 28,62,306 का निवेश
करवाया गया। लेकिन रकम वापस नहीं दी गई। साइबर पुलिस का कहना है कि जिन खातों में रकम
गई है, उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि रकम फ्रीज कराई जा सके।
Comments
Post a Comment