मकान से लाखों के जेवर और नकदी चुराई
मोदीनगर, 26 अप्रैल । नई कॉलोनी में बदमाशों ने बदमाशों ने दिनदहाड़े एक मकान का
ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने शनिवार को इस संबंध में मोदीनगर थाने
में तहरीर दी है। नई कॉलोनी में अशोक कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में
सुरक्षा गार्ड हैं। अशोक कुमार ने बताया कि वह और उनका पुत्र ड्यूटी चले गए। उनकी पत्नी मकान
का ताला लगाकर किसी काम से बाहर चली गईं। जब उनकी पत्नी वापस आईं तो मकान का ताला
टूटा हुआ था। अशोक कुमार ने बताया कि बदमाश मकान का ताला तोड़कर 60 हजार रुपये की
नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो
गई। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment