इलाज के लिए भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों की मुश्किलें बढ़ीं
इंडिया गौरव ब्यूरो नई दिल्ली, 26 अप्रैल । पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा सिर्फ 29 अप्रैल
तक ही वैध रहेंगे। इस संबंध में कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा। पहलगाम में निहत्थे लोगों
पर हुए आतंकी हमले में केंद्र सरकार के कड़े रुख के बाद दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने यह
आदेश जारी किया है। गृह विभाग ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश-1 प्रभाग ने पाकिस्तानी
नागरिकों के लिए 24 अप्रैल 2025 तक सार्क वीजा रद्द कर दिया है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी
नागरिकों के वीजा तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है। पाकिस्तानी नागरिकों को
जारी मेडिकल वीजा, दीर्घावधि वीजा, राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वैध
वीजा 27 अप्रैल से तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार के इस फैसले के
बाद दिल्ली और देश के विभिन्न कोनों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ना पड़ेगा। खास
बात यह है कि सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के साथ छात्रों के वीजा भी रद्द कर दिए हैं।
पाकिस्तानी पत्रकारों को भी वापस भेजा जा रहा है। पाकिस्तानी फिल्म कलाकारों के वीजा भी रद्द
कर दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment