पश्चिमी रेलवे पर 35 घंटे का ब्लॉक, 163 लोकल ट्रेनें रद्द

 मुंबई, 26 अप्रैल  । पश्चिम रेलवे ने कांदिवली और बोरीवली के बीच पुल संख्या 61 पर

गर्डर को फिर से लोड करने के लिए शनिवार से 35 घंटे का विशेष ट्रैफिक और पावर ब्लॉक घोषित

किया है। शनिवार दोपहर 1 बजे से रविवार रात 12 बजे तक ब्लॉक के दौरान पुल का काम किया

जाएगा। शनिवार को दोपहर बाद 73 ट्रेनें रद्द रहेंगी और रविवार को दिन में 90 लोकल ट्रेनें रद्द

रहेंगी। ब्लॉक के दौरान चलने वाली अहमदाबाद-बोरीवली-अहमदाबाद, बोरीवली-ननदुरबार-बोरीवली

एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। ब्लॉक के दौरान कुछ लोकल ट्रेनें देरी से चलेंगी। यात्रियों की

सुविधा के लिए कम दूरी की ट्रेनें रद्द की गई हैं और विरार-डहाणू रोड के बीच यात्रियों के लिए धीमी

और तेज़ ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी। आज रविवार को सुबह से देर रात तक कुल 90 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

बताया जा रहा है कि पश्चिम रेलवे पर दोनों दिन लोकल ट्रेनें देरी से चलेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती