आरकेएसडी कॉलेज, कैथल के वाणिज्य विभाग और इन्क्यूबेटर सेंटर द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 26 अप्रैल :आरकेएसडी कॉलेज, कैथल के वाणिज्य विभाग और इन्क्यूबेटर सेंटर ने पीएनबी आरसेटी, ग्योंग के सहयोग से आयोजित छह दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम (General EDP) का सफलतापूर्वक समापन किया। यह कार्यक्रम आरसेटी, ग्योंग में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें कुल 35 विद्यार्थियों ने उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान, पीएनबी आरसेटी के निदेशक श्री जगदीश कुमार और फैकल्टी सदस्य श्री रवि जी एवं श्री भूषण आर्य ने विद्यार्थियों को बैंकिंग संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण व्यावहारिक जानकारियाँ प्रदान कीं। विद्यार्थियों को बैंक की वास्तविक कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से पीएनबी बैंक, अंबाला रोड में एक फील्ड विजिट भी आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों को रिलायंस स्मार्ट का भी दौरा कराया गया, जहाँ स्टोर इंचार्ज ने उन्हें मार्केटिंग स्टडी से संबंधित ब्रांडिंग, पैकेजिंग, लेबलिंग, उत्पाद मूल्य निर्धारण, वितरण और प्रचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।इस छह दिवसीय कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को न केवल उद्यमिता की आधारभूत बातों से अवगत कराया, बल्कि उन्हें व्यावहारिक अनुभव और व्यवसाय जगत की कार्यशैली को प्रत्यक्ष रूप से समझने का भी अवसर मिला।समापन समारोह में विभिन्न खेल गतिविधियों के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात, सभी प्रतिभागियों को पीएनबी आरसेटी के निदेशक श्री जगदीश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शर्मा, डॉ. विशाल आनंद, डॉ. रचना सरदाना एवं डॉ. पूजा गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।कॉलेज पहुँचने पर, प्राचार्य डॉ. मेहला ने विद्यार्थियों और वाणिज्य विभाग को इस कार्यक्रम की सफल समाप्ति पर हार्दिक बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती