जेएनयू छात्रसंघ चुनाव पिछले साल से कम हुई वोटिंग

इंडिया गौरव ब्यूरो  नई दिल्ली, 26 अप्रैल । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र संघ चुनाव में

70 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बार मतदान का प्रतिशत पिछली बार के चुनावों से कम रहा। 28

अप्रैल सोमवार को छात्रसंघ चुनाव के अंतिम नतीजे घोषित किए जाएंगे। जवाहरलाल नेहरू

विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान पूरा हो गया। इस बार के चुनाव में 70

प्रतिशत वोट किए जाने का अनुमान लगाया गया है। जेएनयू छात्र संघ चुनाव समिति के मुताबिक,

69.6 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों ने वोट किया। हालांकि, यह 2023 में दर्ज किए गए 73 प्रतिशत

मतदान से थोड़ा कम है। कुल 7,906 मतदाताओं में से लगभग 5,500 विद्यार्थियों ने अपने

मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान दो सत्रों में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और 2:30

बजे से शाम 5:30 बजे तक, परिसर के 17 केंद्रों पर हुआ। मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा,

हालांकि कुछ स्थानों पर देरी की खबरें भी आईं, विशेष रूप से स्कूल ऑफ लैंग्वेज केन्द्र पर, जहां

मतपत्र पर दो उम्मीदवारों के नाम गायब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ। इस साल के

चुनावों में जरूरी बदलाव देखने को मिले। लंबे समय से चली आ रही एकजुट लेफ्ट बिखर गई है।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के साथ

गठबंधन किया, जबकि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स

एसोसिएशन (बापसा), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ)और प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन

(पीएसए) के साथ मिलकर एक अलग मोर्चा बनाया।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती