फ्लाईओवर के नीचे युवक का शव मिला
लोनी, 26 अप्रैल । थाना लोनी क्षेत्र स्थित दिल्ली सहारनपुर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे
शनिवार सुबह एक युवक शव पड़ा मिला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की
शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे
राहगीरों ने फ्लाईओवर के नीचे शव पड़ा होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की
शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए। शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक नशे का आदि था। नशा करके आस पास घूमता रहता था।
शिनाख्त के लिए आस पास के थानों में मृतक के फोटो भेजे गये है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद
ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
Comments
Post a Comment