पहलगाम हादसे में युवा भाकियू देश व प्रदेश सरकार के साथ खड़ी : राजीव आर्य

 देश का एक-एक किसान मजदूर हर कुर्बानी देने के लिए तैयार...

इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 26 अप्रैल : गत दिनों पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा भारतवासियों की निर्मम हत्या की गई है। इस घटना को देश कभी भी भूल नहीं सकता है। इस घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के तत्वाधान में गहरा शोक व्यक्त करते हुए किसान मजदूरों ने अपने-अपने घरों में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। युवा भाकियू प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा राजीव आर्य ढांड ने अपने गांव ढांड  स्थित अपने आवास पर परिवार सहित घोषित कार्यक्रम के अनुसार सभी सदस्यों ने कैंडल जलाकर दुख व्यक्त करते हुए इस निर्मम हत्याकांड में शहीद हुए सभी दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद ढांड मंडी में किसान नेता राजीव आर्य ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा के करनाल के होनहार देश के रक्षक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की इस घटना में जो निर्मम हत्या कर दी गई है। उसको लेकर किसान मजदूर परिवार दुखी अवस्था में है। इस दुखद घटना के मौके पर भारतीय किसान यूनियन देश और प्रदेश की सरकार के साथ डटकर खड़ी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाकर आतंकवादियों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अब और ज्यादा इस प्रकार की घटनाओं को सहन करने का वक्त नहीं है। देश के दुश्मनों को धूल चटाकर ही ऐसे आतंकियों को सबक सिखाने का सही वक्त आ चुका है। राजीव आर्य ने कहा कि अब हमें किसी तरह से भी पीछे नहीं हटना चाहिए। देश का एक-एक किसान मजदूर हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है। अब जल्दी हमें दुश्मन को सफाया कर देना चाहिए, ताकि देशद्रोही भारत की आंख उठाने का भी दुस्साहस ना कर सके। इस मौके पर उनके साथ कई किसान मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती