विधायक सतपाल जांबा ने 16 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ नवीनीकरण कार्य का किया शुभारंभ
पूंडरी हलके के संपूर्ण चहुंमुखी विकास के लिए वचनबद्ध हूं..
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 26 अप्रैल : करनाल पटियाला सडक़ पर कैथल की सीमा गांव जाजनपुर से साकरा तक सडक़ के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ विधायक सतपाल जांबा ने विधिवत नारियल फोडक़र और भूमि पूजन कर किया। सडक़ नवीनीकरण उद्घाटन करने के बाद ढांड मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि सडक़ के नवीनीकरण पर लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जाजनपुर से साकरा सडक़ कई स्थान से टूट चुकी थी इसके नवीनीकरण की लंबे समय से मांग थी, जिसे आज पूरा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पूंडरी हलके के संपूर्ण विकास के लिए वचनबद्ध हूं। जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे सेवा का अवसर दिया है, उसे निभाना मेरा धर्म है। हलके के हर गांव, हर गली तक विकास कार्य पहुंचाना हमारा संकल्प है। विधायक जांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में यह क्षेत्र तेजी से प्रगति कर रहा है। चाहे सडक़ हो, पानी हो, बिजली हो या अन्य बुनियादी ढांचा हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। केवल नई परियोजनाएं शुरू करना ही नहीं, बल्कि पहले से मौजूद अधूरे कार्यों को पूरा कराना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा लक्ष्य है कि पूंडरी हलके की सभी सडक़ों का निर्माण और नवीनीकरण हो, जो आने वाले वर्षों तक टिकाऊ रहें और जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की विकासशील सोच और दूरदर्शी नेतृत्व ने पूरे हरियाणा को नई दिशा दी है। पूंडरी हलका भी इसका सीधा लाभ उठा रहा है। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतरने का कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जो विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वह अभूतपूर्व है। इस मौके पर कैथल जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि ईश्वर साकरा, ओमप्रकाश पबनावा, विजेंद्र महैला जडौला, रामपाल कौल, मनीष जांगड़ा, प्रदीप टाया, रकम सिंह आहूं, विधायक निजी सचिव डा.बलविंद्र मैहला संगरौली आदि मौजूद थे।
सडक़ परियोजनाओं की भी की जा रही है समीक्षा की
विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पूंडरी हलके में चल रही अन्य सडक़ परियोजनाओं की भी समीक्षा की जा रही है और जिन कार्यों में देरी हो रही है, उन्हें शीघ्र पूरा कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि किसी भी स्तर पर कार्य में लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि निर्माण कार्यों पर अपनी पैनी नजर रखें और यदि कोई समस्या सामने आए तो तुरंत प्रशासन या उनके कार्यालय को अवगत कराएं।
Comments
Post a Comment