सौहार्द, कानून व्यवस्था, शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें सभी नागरिक-- प्रशासन पहलगाम घटनाक्रम को लेकर पूरी तरह से सजग एवं सतर्क :एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह
इंडिया गौरव ब्यूरो 26 अप्रैल गुहला-चीका,। शनिवार को डीसी प्रीति के निर्देशानुसार क्षेत्र में शांति बनाए रखने को लेकर विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने की। उन्होनें सभी से सामाजिक सौहार्द, कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने की अपील की गई। एसडीएम ने बताया कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बहुत दुखद घटना है। अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को हैं। इस बैठक में सभी धर्म से जुड़े लोगों ने भाग लिया। सभी से हल्के मे शांति-व्यवस्था को कायम रखने की अपील की गई। उन्होनें सभी से अपील की किसी भी अफवाह या बहकावे में ना आये और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी भड़काऊ भाषण देने से बचें। ऐसा कार्य न करें जिससे समाज में अराजकता फैले। अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन और पुलिस इस घटनाक्रम को लेकर पूरी तरह सजग और सतर्क है। साथ ही हर परिस्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी व्यक्ति को सामाजिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग नहीं करने दिया जाएगा। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment