मई में घोषित किए जाएंगे 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम

मुंबई, 26 अप्रैल  । महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? इसे लेकर

अभिभावकों में उत्सुकता है। इस बीच 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर जो जानकारी सामने

आई है उसके मुताबिक 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम मई में घोषित किए जाएंगे। आपको बता

दें कि 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं 11 फरवरी से और 10वीं के छात्रों की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू

हुई थीं। इस बीच छात्रों और अभिभावकों को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं

करना पड़ेगा। क्योंकि खबर है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट मई महीने में घोषित कर

दिए जाएंगे। अधिकारी हर दिन पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती,

नासिक, लातूर और कोंकण के जोनल बोर्ड द्वारा जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा कर रहे हैं।

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं के

21 लाख विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि 12वीं के

परिणाम मई के पहले सप्ताह में और 10वीं के परिणाम मई महीने के दूसरे सप्ताह में घोषित किए

जाएंगे। बोर्ड ने यह भी कहा कि तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। यह जानकारी महाराष्ट्र

राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दी है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती