सेंट जोजफ्स अकेडमी में बच्चों को दी कैरियर की जानकारी

देहरादून, 26 अप्रैल  । सेंट जोजफ्स अकेडमी में शनिवार को करियर मेले का आयोजन

किया गया। जिसमें वि‌द्यार्थियों को अपने भविष्य सम्बन्धी निर्णयों और विभिन्न कैरियरों के बारे में

जानकारी दी गई। मेले में देश - विदेश के अनेक शिक्षण संस्थानेां ने अपने सेल के माध्यम से

पाठ्यक्रम रोज़गार के अवसर एवं इसमें होने वाले खर्च के विषय में छात्रों का मार्गदशर्न किया। मेले

में सेंट जोजफ़्स के साथ ही सेंट थॉमस कालेज, सेंट पेट्रिक अकेडमी, पाइन हॉल, सेंट ज्यूड्स एवं

हिल्टन स्कूल के छात्र छात्राओं को भी बुलाया गया था। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे क्वांटम

विवि के संस्थापक चेयरमैन और कालेज के पूर्व छात्र अजय गोयल ने कहा कि छात्र जीवन में सही

मार्ग दर्शन से भी आगे भविष्य की दिशा तय होती है। इस दौरान प्रिंसिपल रिवरेंड ब्रदर जोजेफ एम

जोजेफ और कैरियर काउंसलर सुमित गुप्ता भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती