कम लिंगानुपात वाले गांवों में चलेगा जागरूकता अभियान
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 26 अप्रैल : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरल में लिंगानुपात के संबंध में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौल की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सभी एमपीएचई, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्करों ने भाग लिया। डॉ श्याम सुंदर ने बताया कि कम लिंगानुपात वाले गांवों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने एएनएम, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स को निर्देश दिए के वे गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन जल्द करवाएं। इसी कड़ी में कम लिंगानुपात वाले गांव रावण खेड़ा में विशेष जागरूकता अभियान चलाते हुए गांव वासियों को इस बारे शपथ दिलवाई गई।
Comments
Post a Comment