पाकिस्तान सेना ने की रात भर फायरिंग, भारत ने दिया जोरदार जवाब
नई दिल्ली, 26 अप्रैल । पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के
खिलाफ लिए गए कठोर निर्णयों से बौखलाए पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार पूरी रात कश्मीर में
नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की जिसका भारतीय सेना ने जोरदार जवाब दिया। सेना के सूत्रों ने
शनिवार सुबह बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 25 और 26 अप्रैल की दरम्यानी रात कश्मीर में
नियंत्रण रेखा पर अनेक चौकियों से छोटे हथियारों से फायरिंग की। सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना ने
भी इसके जवाब में जोरदार फायरिंग की। फायरिंग के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि भारत के पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों से पाकिस्तान बौखलाया हुआ
है और उसने गुरुवार रात भी नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की थी।
Comments
Post a Comment