दूसरे धर्म के लोगों को गांव में सामान बेचने से रोका

 लोनी, 26 अप्रैल  । थाना क्षेत्र के सिरौली गांव में कुछ युवकों द्वारा दूसरे धर्म के लोगों को

फेरी लगाकर सामान बेचने से रोकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। शनिवार को

पुलिस ने मामले में सात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो

की पुष्टि नहीं करता है। चिरोड़ी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दीपक कुमार ने शिकायत में बताया कि

सिरौली गांव के कुछ युवकों ने फेरी लगाकर सामान बेचने वाले दूसरे धर्म के लोगों के आने पर रोक

लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो में युवक गांव

में फेरी लगाने वाले दूसरे धर्म के लोगों को सामान बेचने से मना करने के साथ आगे से न आने की

चेतावनी दे रहे हैं। फेरी लगाने वाले दूसरे धर्म के लोगों को धमकाकर भगाया जा रहा है, जिससे

लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जांच में पता चला कि वीडियो में दिखने वाले युवकों के नाम

अरुण, अमित, वंश, मोनू, रंजन, चिराग, और प्रवीण हैं। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि

उपनिरीक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती