आईपीएल से मोटी कमाई करती हैं चीयर लीडर्स

 मुंबई, 26 अप्रैल  । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नजर आने वाली खूबसूरत चीयर

लीडर्स इसमें ग्लैमर का तड़का लगाती है। चीयर लीडर्स हर चौक और छक्के पर नाचती गाती दिखती

हैं। ये एक प्रकार से आईपीएल से जुड़ गयी हैं। चीयरलीडर का काम हालांकि आसान नहीं होता, गर्मी

में डांस करना, टूर्नामेंट के दौरान लगातार यात्रा करना थकान भरा होता है। चीयरलीडर को इसके

लिए वेतन के आलावा भी कई और सुविधियाँ मिलती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद

टीम अपने चीयरलीडर को प्रत्येक मैच का 14 से 16 हजार रूपये देती है। यानी अगर टीम प्लेऑफ

तक भी ना पहुंचे तो भी चीयरलीडर मॉली 2 लाख से अधिक की कमाई कर लेंगी।

मुंबई इंडियंस की एक चीयरलीडर को प्रति मैच 20 हजार रूपये मिलते हैं। इससे वह एक सीजन में

2.8 लाख रूपये कमा सकती है. अगर मुंबई इंडियंस टीम प्लेऑफ में पहुंचे तो चीयरलीडर्स की कमाई

भी बढ़ जाएगी। वो कौन सी 3 टीमें हैं जो चीयरलीडर्स को देती हैं सबसे ज्यादा सैलरी, एक दिन की

कमाई जान होश उड़ जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स टीम की एक चीयरलीडर को प्रति मैच 17 हजार

रुपये तक वेतन देती है। इस प्रकार सीएसके की चीयरलीडर्स एक सीजन में 2 लाख 38 हजार रुपये

तक कमा सकती है। वहीं.आईपीएल के इस सत्र में अपनी चीयरलीडर को सबसे ज्यादा पैसा कोलकाता

नाइट राइडर्स दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार केकेआर की एक चीयरलीडर को प्रति मैच 24 से 25

हजार रूपये मिल रहे हैं। चीयरलीडर मॉली को शामिल करना चाहती हैं सभी टीमें

हर सत्र में एक से बढ़कर खूबसूरत चीयरलीडर्स टीमों के साथ जुड़ती है जिनकी खूबसूरती की चर्चाएं

भी काफी होती हैं। इनमें से एक चीयरलीडर मॉली ऐसी है जो कई सालों से नजर आती है पर हर

बार उसकी पोशाक का रंग टीम के अनुसार बदल जाता है। इस बार वह सनराइजर्स हैदराबाद की

जर्सी में दिख रही है। मॉली काफी खूबसूरत है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम से पहले वह सीएसके टीम के लिए बतौर

चीयरलीडर काम करती थीं। मॉली सोशल मीडिया में भी खासी सक्रिय रहती है। वह अपनी तस्वीरें

और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रही हैं। आईपीएल से जुड़ी कई तस्वीरें वह साझा करती

रही हैं। मॉली सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि दुनिया की कई अन्य लीग में भी काम कर चुकी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती