पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या
फिरोजाबाद, 26 अप्रैल । जनपद के टूंडला थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह पूर्व जिला
पंचायत सदस्य की हमलावरों ने गोलीमार की हत्या कर दी। घटना के पीछे पुलिस पुरानी रंजिश बता
रही है। हमलावरों पकड़ने के लिए दो टीमों का भी गठन कर दिया गया है। यह घटना टूंडला थाना
क्षेत्र में गांव मोहम्मदाबाद की है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाहा शनिवार की सुबह किसी
काम से घर से निकले थे रास्ते में उन्हें कुछ लोगों ने रोका और उनकी गोली मार की हत्या कर दी।
इसके बाद हमलावरों ने उन पर चाकू से प्रहार किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों को
भीड़ इकट्ठा हुई। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को उठाने की कोशिश की तो ग्रामीण पुलिस से
भिड़ गए। बाद में कई थानों की पुलिस पहुंची और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला
शांत हो सका। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश बढ़ाई
जा रही है। मृतक का बेटा 2016 में हत्या के मामले में जेल गया था। उन्होंने बताया कि हमलावरों
को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।
Comments
Post a Comment