आमजन तक सरकारी योजनाओं का समयबद्घ पहुंचाएं लाभ : एडीसी दीपक बाबू लाल करवा
एडीसी ने ली खंड गुहला के सभी सीपीएलओ व ग्राम सचिव की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
गुहला-चीका, 3 फरवरी: एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने सोमवार को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी में खंड गुहला के सभी सीपीएलओ व ग्राम सचिव की बैठक ली। उन्होंने सभी से परिचय करने उपरांत उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और आमजन तक सरकारी योजनाओं का समयबद्घ लाभ पहुंचाएं। डवलपमेंट प्लान के तहत कार्य करें। सभी सीपीएलओ ग्राम सचिवालय, चौपाल व ग्रांव के सामुदायिक केंद्र में बैठ कर कार्य करें।उन्होंने खंड विकास एंव पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी सीपीएलओ को ग्राम स्तर पर डिजिटल इंनफ्रास्ट्रकचर उपलब्ध करवाएं ताकि कार्य को पूरा करने में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। एडीसी ने एक-एक कर सभी सीपीएलओ से उनके कार्य के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने टारगेट को समयबद्घ पूरा करें। परिवार पहचान पत्र की ट्रांजेक्शन से संबंधित समस्या को अपने जोनल मैनेजर के साथ मिलकर दूर करें। सरकार द्वारा हाल ही में पारित की गई लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी बैंक खातों की वैरिफिकेशन के कार्य को जल्द पूरा किया जाए ताकि पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिल सके। इस अवसर पर बीडीपीओ गुहला समिता, बीडीपीओ सीवन मनीषा, सचिव नगरपालिका राजेश शर्मा, जिला मैनजर डा. रमेश कुमार, जोनल मैनेजर भूपेन्द्र सिंह, इंद्रजीत कौर, हरविंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment