पुलिस ने वकील को बीच सड़क पर पीटा..
प्रयागराज : सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर मंगलवार को रास्ता बंद कर दिया गया था। इस दौरान वहां से एक वकील रहा था और पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग का विरोध करने लगा। इस पर चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह से उसकी बहस हो गई। जिसके बाद गुस्साए चौकी प्रभारी ने वकील को पीट दिया। मारपीट की खबर फैलते ही और वकील घटना स्थल पर पहुंचने लगे और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। किसी तरह से पुलिस ने वकीलों को वहां से हटाया। वकील गोस्वामी ने बताया कि वकीलों की ओर से थाने पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है।पुलिस आयुक्त ने चौकी प्रभारी नाका अतुल को निलम्बित कर दिया।
Comments
Post a Comment