गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन ग्राउंड में हुई फाइनल रिहर्सल
डीसी प्रीति ने बतौर मुख्यातिथि किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी...
कैथल, 24 जनवरी (विकास कुमार): पुलिस लाइन मैदान में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को भव्य ढंग से मनाने के लिए शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल की गई। इस मौके पर डीसी प्रीति ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर एसपी राजेश कालिया, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के अंतिम पूर्वाभ्यास में सबसे पहले मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण के उपरांत डीएसपी ललित यादव के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस पुरुष, जिला पुलिस महिला, होम गार्ड की प्लाटून, एनसीसी आर्मी डिविजन लडक़ों व लड़कियों की प्लाटून, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की गर्ल्स गाईड की टुकड़ी, ऑपन स्काउट की प्लाटून तथा प्रजातंत्र के प्रहरियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। डीसी ने मार्च पास्ट में सभी टीमों की सलामी ली। मार्च पास्ट के बाद एईओ रमेश चहल के मार्गदर्शन में विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा मास पीटी, डम्बल, व लेजियम की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद डीएवी स्कूल पूंडरी के बच्चों द्वारा डीपी दिलबाग के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार तथा विभिन्न योग क्रियाओं की शानदार प्रस्तुति दी। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को विभिन्न स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों ने फुल ड्रेस में पूर्वाभ्यास करते हुए अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। जिसमें गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में दिए गए संदेश सहित हरियाणवी, पंजाबी संस्कृति के अलावा मोबाइल की लत के दुष्प्रभाव से बचने जैसे कई महत्वपूर्ण संदेश देने में बच्चे कामयाब रहे। डीसी प्रीति, एडीसी दीपक बाबू लाल करवा सहित राजेश कालिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित परेड व डीपी शो में आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए। बता दें कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। इससे पहले शहीद समारक पर जाकर समारोह के मुख्यातिथि अमर शहीदों को पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्घांजलि देंगी। इसके साथ-साथ उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम गुहला में डीएनटी बोर्ड के चेयरमैन जय सिंह पाल तथा कलायत में पूंडरी विधायक सतपाल जांबा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस मौके पर एसपी राजेश कालिया, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआईओ दीपक खुराना, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीईओ रामदिया, डीआईपीआरओ नसीब सैनी, एआईपीआरओ अमित कौशिक, पूर्व एआईपीआरओ महेंद्र खन्ना, प्रवीन थरेजा सहित स्कूल प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment