हम सबको संविधान की भावना को बनाए रखना चाहिए : डॉ. संगीता शर्मा

कालेज प्राचार्य डॉ. संगीता शर्मा व स्टाफगण तिरंगे को सलामी देते हुए..
चौ. ईश्वर सिंह कन्यामहाविद्यालय ढांड डडवाना में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया 
कैथल, 27 जनवरी (विकास कुमार): चौ. ईश्वर सिंह कन्यामहाविद्यालय ढांड डडवाना कैथल में प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के मार्ग निर्देशन में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। भारत अपनी समृद्ध विरासत और विकास की यात्रा का उत्सव मना रहा है। इस वर्ष 76वें गणतंत्र दिवस का थीम है स्वर्णिम भारत की विरासत और विकास यह थीम देश की विरासत को संभालते हुए भारत की प्रगति की यात्रा को दर्शाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सभी ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, व अंत में राष्ट्रगान गाया गया व समस्त महाविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको संविधान की भावना को बनाए रखना चाहिए व लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा संविधान समावेशित और समानता का प्रतीक है। युवाओं को इसके आदर्शो को अपनाते हुए देश को एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। महाविद्यालय की छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण शामिल थे। छात्राओं ने संविधान और लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रेरणादायक संदेश दिए। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ। यह आयोजन देशभक्ति और प्रेरणा से भरपूर रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाओं सहित अन्य कर्मचारियों, एन.एस.एस.व एन.सी.सी की सभी छात्राओं ने भाग लिया। 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती