स्वतंत्रता सेनानियों एवं महान क्रांतिकारियों के बलिदानों की बदौलत आज हम खुली हवा में ले रहे हैं सांस :विधायक सतपाल जांबा..

कलायत में पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने किया ध्वाजारोहण और ली परेड की सलामी..

देशभक्ति की भावना से ओप प्रोत मनाया गया कलायत उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह..
कलायत, 27 जनवरी: अनाज मंडी कलायत में देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इसमें पूंडरी से विधायक सतपाल जांबा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पहले विधायक ने शहीद स्मारक पर जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने अपने संबोधन में कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों की बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।  देश को आजादी दिलाने के लिए महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। देश में अनेकों महान क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बने। सपना का भारत बनाने के लिए हम सबको यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाना होगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें स्वच्छता तथा यातायात नियमों के पालन का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों को स्वच्छता, अच्छा स्वास्थ्य व खुशहाली का भी संकल्प लेने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। आज सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी रूप से घर बैठे पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है।   आज सरकार ने ई-गवर्नेंस के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। परिवार पहचान पत्र के डाटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर द्वार पर मिल रहा है। हरियाणा के किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। सड़कों का जाल बिछाकर आमजन के जीवन को सुगम बना दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित करके बेटियों के लिए एक अच्छी व्यवस्था की है। इस अवसर पर कलायत एसडीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी ललीत कुमार, तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार महेश कुमार, मार्किट कमेटी सचिव अरविंद, नगर पालिका सचिव पवन कुमार, सुरेश शर्मा हुड्डा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां..

गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा भारती विद्या निकेतन कलायत, निर्मल पब्लिक स्कूल कलायत, आरोही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलायत, एमडीएन स्कूल कलायत तथा बाल विकास पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के भाव के साथ प्रस्तुति दी। जिस पर सभी ने तालियां बजाईं।

इन विभागों ने निकाली मनमोहक झांकियां..

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली गई। किसी झांकी में नशा मुक्ति का संदेश तो किसी में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया गया। झांकियों में पुलिस विभाग, आईटीआई, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग तथा कृषि विभाग शामिल रहा। वहीं परेड में पुलिस की टुकड़ी, एनसीसी की टुकड़ी,  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलायत, एमडीएम स्कूल, राजकीय मॉडल स्कूल कलायत, निर्मल पब्लिक स्कूल तथा बाल विकास पब्लिक स्कूल की टुकड़ी शामिल रही।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती