पुराने समय से फैली धारणा को भुलाकर कुष्ठ रोगियों को पूर्णत: सहयोग करें आमजन : डा. रेणु चावला
सिविल सर्जन कार्यालय में मनाया गया कुष्ठ विरोधी दिवस..
कैथल, 30 जनवरी:हरियाणा स्वास्थ्य निदेशक डा. कुलदीप गोरी व सिविल सर्जन डा. रेणु चावला के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ विरोधी दिवस मनाया गया। डा. रेणु चावला ने कहा कि यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य कुष्ठरोग के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा समाज में इस रोग के प्रति फैली भांतियों को दूर करना है। समय पर लक्षणों की पहचान कर और सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त इलाज के माध्यम से इसे ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पुराने समय से फैली धारणा को भुलाकर कुष्ठ रोगियों को पूर्णत: सहयोग कर समाज में उत्कृष्ट जगह दिलाई जा सकती है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. रेणु चावला, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी संदीप बातिश, डिप्टी सिविल सर्जन डा. बलविंद्र गर्ग, डिप्टी सिविल डा. संदीप जैन और अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे और इन्हें कुष्ठरोग को दूर करने हेतु शपथ दिलाई गई।
Comments
Post a Comment