जिन पात्र लोगों के मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हुआ है, वे बस स्टैंड से प्राप्त करें अपना हैप्पी कार्ड : कमलजीत
कैथल, 18 जनवरी : रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत ने बताया कि परिवहन विभाग में काफी संख्या में हैप्पी कार्ड वितरित किए जाने हैं, जिसके लिए लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड प्राप्त करने से पूर्व रजिस्ट्रड मोबाईल नंबर पर ओटीपी का संदेश प्राप्त होता है, जोकि उनके मोबाईल नंबर पर यह प्राप्त हो चुके हैं, परंतू फिर भी लाभार्थी बस स्टैंड, कैथल आकर अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिल लाभार्थियों के रजिस्ट्रड मोबाईल नंबर पर ओटीपी का संदेश प्राप्त हो चुका है, वह अपना मोबाईल साथ लाकर किसी भी दिन (रविवार को भी) पूंडरी एरिया के लाभार्थी बस स्टैंड पूंडरी से तथा बाकि सभी बस स्टैंड कैथल आकर अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment