शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
सरकारी कार्यालयों सुबह 11 बजे सामूहिक रूप से मौन धारण कर किया शहीदों को नमन..
कैथल, 30 जनवरी: वीरवार को जिले भर के सरकारी कार्यालयों में सुबह 11 बजे शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले शहीदों को स्मरण करते हुए सुबह 11:00 बजे लघु सचिवालय सहित एसडीएम कार्यालय, सभी तहसीलों, स्कूल, कालेज एवं विभिन्न शासकीय विभागों में सभी कार्य और गतिविधियां रोककर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया। डीसी प्रीति की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के परिसर में अधिकारी व कर्मचारी लघु सचिवालय प्रांगण में एकत्रित हुए। जहां पूरे 11 बजे दमकल विभाग की गाड़ी द्वारा सायरन बजाया गया। इसके साथ ही दो मिनट का मौन शुरू हुआ। सायरन की आवाज के साथ ही यह मौन संपन्न हुआ। डीसी प्रीति ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में आज लघु सचिवालय में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया गया। शहीदों के बलिदान की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हम सभी को शहीदों के बलिदान को याद रखना चाहिए। सरकार के निर्देशानुसार शहीदों को नमन करते हुए सभी गतिविधियों को रोक कर सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण किया गया और उनके बलिदान को याद किया।
Comments
Post a Comment