दो फरवरी को होगा जाट हाई स्कूल सोसायटी के कॉलेजियम का चुनाव--अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया चुनाव प्रशिक्षण

 कैथल, 29 जनवरी: अतिरिक्त उपायुक्त एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा के मार्गदर्शन में  जाट हाई स्कूल सोसायटी के कॉलेजियम के चुनाव को लेकर बुधवार को अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव संबंधित पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि आगामी दो फरवरी को होने वाला चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से किया जाएगा। चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करवाने के लिए 30 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य  हैं, इनमें एक पीठासीन अधिकारी तथा दो चुनाव अधिकारी शामिल हैं।उन्होंने बताया कि इसमें 46 कॉलेजियम निर्विरोध चुने जा चुके हैं। कॉलेजियम नंबर 23 व 71 में कोई नामांकन सही नहीं पाए जाने के कारण खाली रह गए हैं। अब कुल 26 कॉलेजियम में कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जा चुके हैं। आगामी दो फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा। उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान के समय सोसाइटी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र व साथ में कोई भी सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोट कार्ड साथ लेकर जरूर आए। प्रशिक्षण के दौरान अकाउंट ऑफिसर सुरेंद्र, रजिस्ट्रार कार्यालय से औद्योगिक विस्तार अधिकारी नीतीश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती