धुंध व कोहरे में सडक़ हादसों के खतरे से बचने के लिए वाहन चालकों को कैथल पुलिस ने किया अलर्ट..

एसपी राजेश कालिया ने सुरक्षित सफर के लिए साझा किए अहम सुझाव..
कैथल, 13 जनवरी (विकास कुमार):  कैथल पुलिस ने मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए सर्दियों में धुंध व कोहरे के दौरान सडक़ यातायात को सुरक्षित बनाए रखने के लिए एक एडवाइजरी जारी कर वाहन चालकों से एहतियाती उपायों व सुझावों को अपनाने का अनुरोध किया है। एसपी राजेश कालिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि कोहरे व धुंध के चलते सडक़ों पर विजिबिलिटी कम रहेगी। कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय यात्रियों को अधिक सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम के पूर्वानुमान की निगरानी करते हुए वाहन चलाते समय अधिक सावधानी बरतें। उन्होंने धीमी और रक्षात्मक ड्राइविंग पर भी जोर देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए लोग जितना अधिक सुरक्षात्मक रूप से वाहन चलाएंगे, सफर भी उतना ही सुरक्षित होगा। कुछ महत्वपूर्ण सडक़ सुरक्षा टिप्स पर प्रकाश डालते हुए एसपी ने बताया कि वाहन चालक आगे चलने वाले वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें और फॉग लाइट और इंडिकेटर लगातार ओन रखें। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने चालकों से लो-बीम लाइट के साथ ड्राइव करने का भी अनुरोध किया है क्योंकि हाई-बीम कोहरे विजिबिलिटी को कम करती है। उन्होंने वाहन चालकों से लेन बदलने और ट्रैफिक क्रॉस करने से बचने का अनुरोध करते हुए कहा कि वाहन चालक सडक़ पर पेंट की गई सफेद लाइन के अंदर ड्राइव करें। ड्राइवरों को मोबाइल फोन और लाउड म्यूजिक सिस्टम के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए। घना कोहरा होने पर, एक सुरक्षित स्थान पर रुकते हुए कोहरे के कम होने की प्रतीक्षा करना एक सुरक्षित सफर के लिए महत्वपूर्ण है। एसपी ने कहा कि वाहनों को मुख्य सडक़ पर खडा नहीं करना चाहिए। इसकी बजाए ले-बाई लेन का उपयोग करना चाहिए या वाहन को इंडिकेटर ओन रखते हुए मुख्य सडक़ से दुर पार्क करना चाहिए। पुलिस की एडवाइजरी में कुछ अन्य सुरक्षित ड्राइविंग टिप्स भी सुझाए गए हैं जैसे गति सीमा के भीतर गाड़ी चलाना और वाहन के रखरखाव का ध्यान रखना जैसे हेडलैम्प, टेल लाइट, इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी और वाहन हीटिंग सिस्टम सही ढंग से काम कर रहे हों। एडवाइजरी में कुछ अन्य एहतियाती उपाय जैसे ओवरटेकिंग नहीं करने के अतिरिक्त लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सडक़ों पर वाहन रोकने से बचने आदि भी सुझाए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती